डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में लोगों की एंट्री दोपहर 2 बजे से ही शुरू हो
जाएगी। वहीं जस्टिन और उनके 25 डांसर्स की टीम रात 8 बजे स्टेज पर पहुंचेगी
और उसके बाद ये लोग 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। शो में जस्टिन अपनी नई
एल्बम 'पर्पज' के ज्यादातर गानों के अलावा अपने कई और हिट नंबर्स भी पेश
करेंगे। हालांकि दर्शकों के लिए सबसे खास मौका उस समय आएगा, जब बीबर खुद
गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोंबीच लगने वाले वेलवेट के काउच पर बैठकर
'कोल्ड वॉटर' और 'लव योरसेल्फ' गानों पर परफॉर्म करेंगे। जस्टिन के साथ
डांसरों के अलावा बेहतरीन डीजे की टीम भी होगी।
मुंबई में होने जा रहे जस्टिन के इस कॉन्सर्ट को अब तक का सबसे बड़ा और
महंगा कॉन्सर्ट माना जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में करीब 45,000 फैन्स के जमा
होने की उम्मीद है। टिकट्स भी हजारों की तादाद में बिके हैं। साथ ही बड़ी
तादाद में पास और इन्विटेशन भी बांटे गए हैं। कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट
76,000 रुपए का बताया जा रहा है।