इंडिया का सबसे महंगा कॉन्सर्ट आज

वह रात 1:30 बजे अपने पूरे क्रू के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर उतरे। जस्टिन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर फौरन अपनी कार में बैठ गए, जो उन्हें लोअर परेल के उस होटेल में लेकर गई, जहां उनके ठहरने का भव्य इंतज़ाम किया गया है।

असल में बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपए से लेकर 76 ,000 रुपए तक में बेचे जा चुके हैं। खबर है कि 76,000 रुपए का टिकट लेने वालों को न केवल जस्टिन की परफॉर्मेंस करीब से देखने का मौका मिलेगा, बल्कि कुछ लकी फैन्स कॉन्सर्ट के दौरान जस्टिन के साथ बातचीत भी कर सकेंगे। कुछ लकी फैन्स को जेबी के संग स्टेज शेयर करने तक का मौका भी मिल सकता है।
Share this article