टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को सोनी टीवी ने बड़ा झटका दिया है. हर रविवार को चैनल पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ को इस रविवार ड्रॉप कर दिया है. उनके शो की जगह इस रविवार सुनील ग्रोवर का शो ‘सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट’ का प्रसारण होगा. इस शो के कई प्रोमो चैनल ने जारी किए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर का शो रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.