"हैप्पी बर्थ डे" जानिए कुछ दिलचस्प बाते डिंपल के बारे में - बनी राज कपूर की लक्की चार्म


16 साल की डिंपल में न जाने राजकपूर ने ऐसा क्या देख लिया था कि उन्होंने अपने टैलेंटेड बेटे ऋषि कपूर और डिंपल को लेकर फ़िल्म 'बॉबी' की शूटिंग शुरू कर दी। 'बॉबी' एक ज़बरदस्त हिट साबित हुई और राजकपूर के लिए डिंपल उनकी लकी चार्म बन गयीं। यहीं से डिंपल कपाड़िया देश भर में मशहूर हो गयीं।
Share this article