अपूर्व लाखिया निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने हसीना पारकर का किरदार निभाया है जबकि उनके रियल लाइफ ब्रदर सिद्धांत दाऊद की भूमिका में हैं। फिल्म के टीज़र में हसीना के बहन, माँ और बेटी की जिम्मेदारियों के साथ अपराथ की दुनिया में उसके रुतबे की भी कहानी है। ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ होगी।