सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर फिल्म बन कर तैयार है. 'सचिन ए बिलियन
ड्रीम्स' 26 मई को पर्दे पर आने वाली है। फिल्म को बनाने और सचिन की जिंदगी
पर लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. जेम्स अर्स्किन ने इस फिल्म का
निर्देशन किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए
लगभग साढ़े तीन साल तक लगातार कैमरे ने सचिन को फॉलो किया गया है. सचिन जहां
भी जाते थे, उनको फोलो किया जाता था।