एक्टर अनिल कपूर अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ फ़िल्म 'मुबारकां' में आने वाले है। फिल्म का पहला पोस्टर 21 मई को आईपीएल के फाइनल के दौरान क्रिकेट पर आधारित टॉक शो 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' में जारी किया गया। यह फ़िल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।
फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज्मी के मुताबिक- 'क्रिकेट और फ़िल्मों को देश में लोग बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में दुनियाभर के दर्शकों को 'मुबारकां' की पहली झलक दिखाने के लिए आईपीएल से बेहतर मंच और फाइनल से बेहतर मौका क्या कोई हो सकता था।' बाद में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ने ट्वीट करके भी फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया।