मौनी रॉय ने सोशल मीडिया को जैसे अपना दोस्त बना रखा हो, हमेशा इन्सटाग्राम और ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली मौनी रॉय ने जब भी कोई नया फोटो शूट करवाया हो या कभी नया लुक आजमाया हो मौनी उसे अपने फेंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा जरूर करती है I हाल ही में मौनी ने एक हेरातंगेज काम किया जिसे उन्हीने अपने फंस के साथ शेयर किया I