कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है। भगवान ने किसी न किसी की जोड़ी किसी के साथ तो बनाई है. लेकिन छोटे परदे पर काम करने वाले कुछ सितारों का कहना है उनकी जोड़ियां धारावाहिकों ने बनाई है। छोटे परदे पर काम करने वाले इन सितारों को तो सब जानते हैं आज हम आपको बताएंगे इनके जीवन साथियों के बारे में।