फिल्म `बाहुबाली: द बिगनिंग` को बनाने में 40 मिलियन यूएस डॉलर यानि करीब 250 करोड़ रुपये लगे थे। दक्षिण भारतीय फिल्मकार एसएस मौली की इस फिल्म दक्षिण भारतीय स्टार राणा डग्गुबती और प्रभास मुख्य भूमिका थे। फिल्म सत्ता के लिए दो भाइयों के बीच होने वाले टकराव पर आधारित थे। ये अब तक की भारत की सबसे महंगी फिल्म है।