वसीम अकरम का मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुआ अपमान, ये थी वजह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर शर्मिंदा होना पड़ा। वसीम अकरम ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुए बर्ताव से बहुत निराश हूं, मैं अपने इंसुलिन के साथ दुनिया भर में यात्रा करता हूं, लेकिन मुझे कभी भी इतना शर्मिंदा नहीं होना पड़ा। अकरम कहा कि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने उनकी इंसुलिन दवाओं की सही तरह से देखभाल नहीं की। मरीजों को इंसुलिन को कोल्ड केस में ले जाना होता है लेकिन उन्हें इसे निकालकर प्लास्टिक बैग में रखने के लिए कहा गया। अकरम ने बताया कि मुझसे काफी बेरुखी से बात की गई और कठोरता के साथ पूछताछ की गई। वही इसके अलावा सार्वजनिक रूप से इंसुलिन को कोल्ड केस से निकालकर प्लास्टिक बैग में रखा गया।

53 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1984 में वनडे मुकाबलों से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर 1984 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था और अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अकरम ने 356 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 23.53 के औसत से 502 विकेट झटके है, वहीं 104 टेस्ट मैच में 23.62 के औसत से 414 विकेट झटके हैं।