आज स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे PM मोदी, 12 राज्यों के CM से होंगे मुखातिब; पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री उमरहां में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड के साथ ही बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक चार घंटे तक चलेगी। इस सम्‍मेलन में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। स्वर्वेद मंदिर पर डेढ़ घंटे तक पीएम का कार्यक्रम रहेगा। यहां अनुयायियों को संबोधित करेंगे। उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:15 बजे के लगभग प्रधानमंत्री वहीं से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। एयरपोर्ट से वह नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का आज का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 8:40 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान
सुबह 8:50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस आगमन
सुबह 9 बजे से 2:45 बजे तक- आरक्षित/बैठक- बीएलडब्लू गेस्ट हाउस
दोपहर 2:50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से ग्राम उमरहा हेलीपैड के लिए प्रस्थान
दोपहर 3:20 बजे ग्राम उमरहा हेलीपैड पहुंचेंगे
दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक- जनसभा कार्यक्रम
शाम 4:35 बजे- स्वरवेद महामंदिर धाम
शाम 4:45 बजे ग्राम-उमरहा हेलीपैड से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे
5:15 तक- दिल्ली के लिए प्रस्थान

आपको बता दे, इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोमवार को लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के फेज 1 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी काल भैरव मंदिर भी पहुंचे। साथ ही उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज पर उत्तर प्रदेश और बीजेपी शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भव्य गंगा आरती देखी। देर रात पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ वाराणसी रेलवे स्‍टेशन का भी दौरा किया। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।