UP के गुरूजी का सामने आया अमानवीय चेहरा, बच्चे का पैर पकड़कर छत से उल्टा लटकाया

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हेडमास्टर का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। हेडमास्टर ने एक बच्चे को टांग पकड़ कर स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे हवा में उल्टा लटका दिया और कहा कि अगर शरारत करोगे तो नीचे फेंक दूंगा। टीचर की इस हरकत से डरा बच्चा चीख़- चीख़ कर रोने लगा। डर के मारे बच्चा बुरी तरह कांपने लगा। हद तो तब हो गई जब हेडमास्टर ने बच्चे को ऊपर तभी उठाया जब उसने माफी मांग ली। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला पूर्वी यूपी के मिर्जापुर ज़िले के अहरौरा इलाके के एक स्कूल का है। गुरुवार को स्कूल में लंच ब्रेक में कुछ बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे और ठेले वालों से कुछ खा-पी रहे थे। उसी वक़्त दूसरे क्लास के एक बच्चे ने किसी बच्चे को दांत काट लिया। उसकी इस शरारत पर स्कूल के हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने बच्चे को स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे हवा में लटका दिया। लटकाये जाने से डरा बच्चा चीख़-चीख़ के रोने लगा तो उसकी आवाज़ सुनकर वहां बच्चों की भीड़ लग गयी। यह नज़ारा देख के डरे हुए दूसरे बच्चे भी हेड मास्टर से बच्चे को छोड़ देने के लिए सिफारिश करने लगे।

हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि वह बच्चा बहुत शरारती है, वह बच्चों को दांत काट लेता है। टीचर को भी दांत काट लेता है। उसके पिता ने हमसे उसे सुधारने के लिए कहा है इसलिए हमने उसे डराने के लिए ऊपरी मंज़िल से उल्टा लटकाया था ताकि डर कर वो सुधर जाये। हेड मास्टर मनोज विश्वकर्मा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की दफा 506, 352 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की दफा 75 के तहत एफ़आईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।