गुजरात: उपचुनाव की हार से कांग्रेस में भूचाल, शक्ति सिंह गोहिल ने छोड़ी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी

गुजरात की दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और इन परिणामों ने राज्य की सियासी ज़मीन को हिला कर रख दिया है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए कड़ी सीट पर जीत दर्ज की, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने भी विसावदर सीट जीतकर अपनी मौजूदगी का अहसास करवा दिया। लेकिन इन नतीजों के सबसे बड़े असर के रूप में सामने आया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल का इस्तीफा — उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी नेतृत्व को अपना पद छोड़ने की सूचना दी।

गोहिल का यह कदम राजनीतिक परिपक्वता और व्यक्तिगत ईमानदारी की मिसाल बन गया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए कहा, “परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए, इसलिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी को भेज दिया है।” बताना जरूरी है कि शक्ति सिंह गोहिल को जून 2023 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, ताकि 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती मिल सके।

आप और भाजपा ने बांटी सीटें

अगर बात करें नतीजों की, तो विसावदर विधानसभा सीट पर आप नेता और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा प्रत्याशी किरीट पटेल को 17,554 वोटों के भारी अंतर से हराकर सबको चौंका दिया। गोपाल को कुल 75,942 वोट मिले, जबकि किरीट पटेल को 58,388 मत मिले। यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।

वहीं दूसरी तरफ, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कड़ी सीट पर भाजपा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा को विजयी बनाया। उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 वोटों के बड़े अंतर से हराया। 22 चरणों की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को 99,742 और कांग्रेस प्रत्याशी को 60,290 वोट मिले।