UP: FB लाइव करके सुसाइड करने जा रहा था युवक, ऐसे बची जान

उत्तर प्रदेश के संभल में एक युवक फेसबुक लाइव करके ट्रेन के आगे कूदना चाहता था। वह 9 मिनट तक फेसबुक पर लाइव भी रहा तभी जीआरपी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसकी जान बचा ली। ऐसे GRP पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक युवक की जान बच पाई।

क्या है पूरा मामला

मामला 22 जून की देर रात चन्दौसी रेलवे स्टेशन का है। चन्दौसी निवासी एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव किया और कहा कि वह ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे देगा, वह अपने पारिवारिक कलह से तंग आ गया है। हालांकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से कुछ समय विलम्ब थी और युवक ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही युवक के फेसबुक लाइव को जीआरपी पुलिस ने देखा तो तुरंत पूरे रेलवे स्टेशन पर युवक की तलाश शुरू हो गई। तभी ट्रेन का इन्तजार कर रहे एक युवक को चन्दौसी जीआरपी पुलिस ने पकड़ा और परिजनों को सुचना देकर जीआरपी थाने बुलाकर युवक को सकुशल सौंपा। सुसाइड करने जा रहे युवक ने कहा कि हां मैं सुसाइड करने जा रहा था, इससे पहले मैंने फेसबुक लाइव किया था, सुसाइड करने की वजह निजी है, जिसके बारे में मैं आपको नहीं बताऊंगा।