जयपुर। राजस्थान सरकार व भर्ती बोर्ड की ओर से अलग-अलग पदों के लिए की जाने वाली सरकारी भर्तियों के लिए नियम-कायदे आवेदन करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी पसोपेश में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लंबे समय बाद निकाली गई वाहन चालकों की सीधी भर्ती को लेकर हो रहा है।
बोर्ड की ओर से वाहन चालकों की भर्ती का हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लेकिन भर्ती को लेकर जारी पात्रता के नियम अभ्यर्थियों की उलझन बढ़ा रहे हैं। भर्ती में आयु की योग्यता 18 साल निर्धारित की गई है, लेकिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से तीन साल का अनुभव भी मांगा गया है। ऐसे मापदंड अभ्यर्थियों को पसोपेश में भी डाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा हाल ही में वाहन चालकों के पदों के लिए सीधी भर्ती-2024 की विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें भर्ती के लिए 18 साल की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए योग्य होंगे। भर्ती के नोटिफिकेशन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से तीन साल का भारी और हल्के वाहन चलाने का अनुभव मांगा गया है।
एक ही अभ्यर्थी के पास दोनों योग्यता हासिल करने पर सवाल उठ रहे हैं।
अभ्यर्थी यदि 18 साल का है तो उसके पास तीन साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना
संभव नहीं है, क्योंकि परिवहन विभाग की ओर से लाइसेंस भी तो 18 साल की उम्र
के बाद ही जारी किया जाता है।
इससे यह बात तो साफ है, कि इस भर्ती
में 21 साल से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को ही फायदा होगा। क्योंकि 18
से 20 साल उम्र वाले अभ्यर्थियों के पास तो तीन साल पुराना लाइसेंस व अनुभव
मिल नहीं पाएगा।