गुजरात के मोरबी से महाकुंभ जा रही कार राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त, 6 गम्भीर रूप से घायल

अंता (बारां)। 12 वर्ष में एक बार लगने वाले महाकुंभ में भारत के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले वासी भी इस बार प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान के लिए सड़क, रेल व हवाई यात्रा से पहुँच रहे हैं। आवागमन के इन रास्तों में सड़क के जरिये आना-जाना श्रद्धालुओं के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रहा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृदि्ध हो गइ है। ऐसे ही एक सड़क हादसा का मामला राजस्थान के अंता नेशनल हाईवे 27 पर सामने आया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार नेशनल हाईवे 27 के अंता बाईपास पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार छह लोग जख्मी हो गए। ये सभी छह लोग गुजरात के मोरबी जिले के निवासी थे और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा चालक को झपकी आने से हुआ। कार हाईवे से नीचे उतरकर पेड़ और बिजली के खंभे से जा टकराई, इससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अंता के अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया।

अंता थाने के हेड कांस्टेबल मातादीन सैनी ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि दुर्घटना सुबह सात बजे हुई। कोटा से बारां की तरफ जा रही सात सीटर कार अंता बाईपास पर देलून्दा रोड के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी घायलों के हाथ पैरों में चोट आई है। कुछ लोगों को चोटें ज्यादा गंभीर थी। ऐसे में सभी को तुरंत कोटा के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

महाकुंभ जा रहे थे

घायलों में अधिकांश युवक ही हैं। वे सभी बुधवार को मोरबी से प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। घायलों में मोरबी निवासी धवल भाई, सुनील, पार्थिव पटेल, रौनक, पवन व मौलिक शामिल है। उनके परिजनों को भी दुर्घटना के संबंध में सूचना दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त कार फिलहाल मौके पर ही है।