जयपुर। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 41 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। इस बार सब इंस्पेक्टर को भी थानों की जिम्मेदारी दी गई है। जयपुर के गांधीनगर, सिंधी कैंप, नाहरगढ़ और पर्यटन थाने में सब इंस्पेक्टर को थाना अधिकारी लगाया गया है। सब इंस्पेक्टर आशुतोष श्याम सुंदर रतन सिंह और मंजू कुमारी को थानाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
कुछ थाना अधिकारियों को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस इंस्पेक्टर जयदेव सिंह, लक्ष्मी नारायण, राजकुमार मीणा, अब्दुल वाहिद और मंजुला मीणा को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं रिजर्व पुलिस लाइन में फील्ड पोस्टिंग का इंतजार कर रहे पुलिस इंस्पेक्टरों को थानों में थाना अधिकारी लगाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर महावीर यादव, दिलीप कुमार सोनी को रिजर्व पुलिस लाइन से फील्ड में पोस्टिंग दी गई है।
इन पुलिस इंस्पेक्टरो का हुआ तबादलापुलिस इंस्पेक्टर महेश शर्मा को बनीपार्क से बस्सी थाना अधिकारी लगाया गया है। श्रीराम मीणा को तुंगा थाना अधिकारी, धर्मेंद्र शर्मा को एसएमएस थानाधिकारी, महावीर यादव को करणी विहार, मनीष शर्मा को सेज, भरतलाल मीणा को बिंदायका, वीरेंद्र कुरील को बनीपार्क, लखन सिंह को करधनी, कविता को कालवाड़, सवाई सिंह को मुरलीपुरा, नंदलाल को दौलतपुरा, मनोहर लाल को चाकसू, हवासिंह यादव को शिवदासपुरा, उदय सिंह शेखावत को कोटखावदा थाना, इंदु शर्मा को महिला थाना दक्षिण, कैलाश चंद्र बिश्नोई को अशोक नगर थाना, संतरा मीणा को ज्योति नगर, बनवारी लाल को विधायकपुरी, गुंजन वर्मा को महेश नगर, महेंद्र सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश मीणा को भट्ठा बस्ती, एकता राज को महिला थाना जयपुर उत्तर, राजेश गौतम को ब्रह्मपुरी थाना, पूनम कुमारी को थाना अधिकारी मेट्रो, माधव सिंह को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिम, नवरत्न धोलिया को ट्रैफिक इंस्पेक्टर तृतीय जयपुर उत्तर, गौतम डोटासरा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम दक्षिण, राजीव यदुवंशी को ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वितीय पूर्व क्षेत्र, रमेश पारीक को ट्रैफिक इंस्पेक्टर तृतीय पूर्व क्षेत्र, दिलीप कुमार सोनी को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई उत्तर, मनोज बेरवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई दक्षिण, उमेश बेनीवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व के पद पर लगाया गया है।
इन सब इंस्पेक्टरों को लगाया थानाधिकारीसब इंस्पेक्टर आशुतोष को अपराध शाखा पुलिस आयुक्त जयपुर से थानाधिकारी गांधीनगर, श्यामसुंदर को अपराध शाखा पुलिस आयुक्त जयपुर से थाना अधिकारी सिंधी कैंप, रतन सिंह को थानाधिकारी कालवाड़ से थानाधिकारी नाहरगढ़ और सब इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को थाना अधिकारी मानसरोवर से थाना अधिकारी पर्यटन थाना में लगाया गया है।