जोधपुर। शहर के पावटा चौराहे पर एक दुकान को लेकर एक ही परिवार के दो गुट भिड़ने से अफरा-तफरी मच गई। दोनों तरफ से पत्थर भी चले, इससे स्थिति बिगड़ गई। बाद में उदयमंदिर और महामंदिर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में लिए। फिलहाल, एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पावटा मुख्य चौराहे पर एक दुकान को लेकर किशनलाल चौहान व मिश्रीलाल चौहान के बीच विवाद चल रहा था। दोनों एक ही परिवार के लोग हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस दुकान को लेकर कोर्ट से कोई आदेश हुआ है। दोनों परिवार दुकान के पास की गली में ही रहते हैं। इस बीच गुरुवार को मिश्रीलाल के परिवार के लोगों ने किशनलाल के परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर पत्थर चले।
बताया जा रहा है कि इस दौरान धारदार हथियार भी इस्तेमाल हुआ हैं। इस हमले से अचानक अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते पावटा चौराहे पर आ गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 12 जनों को हिरासत में लिया। कुछ लोग चोटिल हुए हैं। इनको महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण का पता किया जा रहा है।फिलहाल मामले को शांत करवाया गया है।