बारिश से यूपी बेहाल, दो भाईयों सहित 23 मरे, मौसम विभाग का अनुमान अभी नहीं बदलेगी स्थिति

नई दिल्ली। यूपी समेत कई राज्यों में हो रही बारिश से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर के महीने में ऐसी बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हालात काफी खराब हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उत्तर प्रदेश में हुई है। यहां कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है। इसमें अब तक करीब 23 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर भारी जलजमाव से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं। इससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।

लखीमपुर और बाराबंकी जिलों में इंटरमीडिएट तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के प्रशासन ने आदेश दिये हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 31 जिलों में अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का अनुमान है कि अभी एक सप्ताह तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। बारिश मंगलवार को भी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और अन्य अफसरों को हालात पर नजर रखने तथा राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

मूसलाधार बारिश से कई जगह कच्चे मकान गिर पड़े तो कई जगह सड़कें टूट गई हैं। तारों और खंभों के क्षतिग्रस्त होने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। अब तक हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और रामपुर, मुजफ्फरनगर, संभल, अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

दिल्ली में सुहानी रही सुबह

उधर, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत थी। आईएमडी ने बताया कि दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस था।

देश के दूसरे हिस्सों हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में भी कई जगह बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से इन राज्यों में भी जनजीवन प्रभावित है। कई जगह बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है।