जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की 21 वर्षीय छात्रा दिव्या राज मेघवाल ने रविवार रात हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रात 9:50 बजे की है, जब छात्रा ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाई। उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी बहन से माफी मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई और जानकारी नहीं दी है।
पुलिस के अनुसार, दिव्या पाली जिले के देसूरी क्षेत्र की रहने वाली थी और बी.आर्क (आर्किटेक्चर) में पहली वर्ष की छात्रा थी। दिव्या के कमरे से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।
घटना के समय हॉस्टल में तेज धमाके की आवाज सुनकर अन्य छात्राएं बाहर आईं और दिव्या को नीचे गिरा हुआ पाया। हॉस्टल स्टाफ ने तत्काल पुलिस और कॉलेज प्रशासन को सूचित किया, और उसे जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने आसपास मौजूद स्टूडेंट्स और स्टाफ से पूछताछ की और दिव्या के कमरे की तलाशी ली। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी। दिव्या के परिवार के सदस्य भी पुलिस से पूछताछ में शामिल हुए। दिव्या के पिता खंगाराम मेघवाल पूर्व सरपंच हैं और उनकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। सुसाइड नोट में दिव्या ने अपनी बहन को संबोधित करते हुए लिखा था, मुझे माफ कर देना।