जोधपुर: इंस्टाग्राम पर लड़की से बातचीत के बहाने जालसाजी, शिक्षक से मांगे 10 लाख रुपये, दो गिरफ्तार

जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की मंडोर थाना पुलिस ने लड़की के केस में फंसाने और 10 लाख रुपए मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 हजार रुपए और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ज्ञातव्य है कि 19 जनवरी को राजेश चौधरी पुत्र तुलसीराम निवासी मदेरणा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि उनका साला नेतराम चौधरी शिक्षक है। जिसकी इंस्टाग्राम आईडी पर किसी लड़की का मैसेज आया। उसे मिलने के लिए मंडोर बुलाया। इस पर वह सुबह गांव से रवाना होकर उससे मिलने पहुंचा। अब उसी के फोन पर बड़े भाई से 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है और रुपए नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी देने और लड़की के केस में फंसाने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की।

मामले को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी सहायता से 10 लाख रुपए की मांग करने वाले आरोपी भियाराम पुत्र रामूराम जाट निवासी भाकरों की ढाणी खुडियाला पुलिस थाना मथानिया और चोलाराम पुत्र रामूराम जाट निवासी भाकरों की ढाणी खुडियाला को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 40 हजार रुपए और दो मोबाइल भी बरामद किए गए।