उदयपुर से असरवा वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने की उम्मीद: मन्नालाल रावत

उदयपुर। उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत ने उदयपुर और असरवा के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड का आभार व्यक्त किया है। रावत को उम्मीद है कि यह सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी, जिससे क्षेत्रीय संपर्क और यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी।

सांसद ने संसद में इस मांग की जोरदार वकालत की थी और व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से मिलकर औपचारिक अनुरोध किया था। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से उदयपुर और अहमदाबाद के बीच बेहतर रेल संपर्क की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसके अतिरिक्त, उन्होंने असरवा-जयपुर ट्रेन का नाम बदलकर “मानगढ़ धाम एक्सप्रेस” करने का प्रस्ताव रखा और उदयपुर से इंदौर और सूरत के लिए नई वंदे भारत सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया।

शुरुआती योजनाओं के अनुसार, पश्चिमी रेलवे, मुंबई ने उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत सेवा के लिए समय-सारिणी की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। ट्रेन के मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने की उम्मीद है।

प्रस्तावित कार्यक्रम:

उदयपुर से प्रस्थान: सुबह 6:10 बजे

असरवा में आगमन: सुबह 10:25 बजे

मध्यवर्ती पड़ाव: हिम्मतनगर

असरवा से वापसी: शाम 5:45 बजे

उदयपुर में आगमन: रात 10:00 बजे


यह अर्ध-उच्च गति वाली रेलगाड़ी यात्रा की दक्षता और सुविधा को बहुत आवश्यक बढ़ावा देगी, तथा दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम करेगी।