नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेल में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर है। सम्मेलन के आखिरी दिन यानी कल 10 सितंबर को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। वह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भगवान स्वामिनारायण के दर्शन करेंगे। हालांकि, मंदिर के पदाधिकारी ने अभी समय की पुष्टि नहीं की है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए दिल्ली के शांगरी ला होटल में ठहरने का इंतजाम किया गया है। उनके दर्शन को लेकर अक्षरधाम मंदिर के परिसर में आज से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी बात ये है कि भारत आते ही मीडिया से भी सुनक ने कहा था कि वे गर्व के साथ खुद को हिंदू कहते हैं। उन्हें इस विश्वास से, इस धर्म से लगाव है।
अक्षरधाम जाएंगे ऋषि सुनकजानकारी के लिए बता दें कि कल जब पीएम ऋषि सुनक भारत आए थे, मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्हें कई राखियां बांधी गईं और वे खासा उत्साहित रहे। उन्होंने ये भी कहा कि वे जन्माष्टी मनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस बार समय नहीं मिल पाया। अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुनक ने कहा था कि उन्हें भारत से खास लगाव है क्योंकि उनका परिवार यहां रहता है। उनके पूर्वज यहां के हैं। उनकी पत्नी बेंगलुरू की है।
सुनक ने मीडिया को क्या बताया?सुनक ने एक और जारी बयान में भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जी20 समिट से देश को पूरा फायदा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जी20 पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। उनकी तरफ से ब्रिटेन में सिर उठा रहे खालिस्तानी समर्थकों पर भी तीखी टिप्पणी की गई। साफ कर दिया गया कि भारत के साथ मिलकर किसी भी तरह की अतिवादी सोच से लड़ा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि G20 या ग्रुप बीस के समूह में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, और संयुक्त राज्य अमेरिका) शामिल हैं। इसके अलावा यूरोपीय संघ भी इसमें है।
ज्ञातव्य है कि सुनक दिल्ली में शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की। इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में मोदी का अभिवादन किया। मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा। हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।' उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमिओ किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मोरारी बापू की कथा में जय सियाराम कहते नजर आए थे। उस दौरान मोरारी बापू से ऋषि सुनक ने कहा था कि मैं एक ब्रिटिश पीएम नहीं, एक हिंदू के नाते आया हूं। दिल्ली पहुंचने से पहले ऋषि सुनक ने कहा कि वह स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में जा रहे हैं, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाना और सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना शामिल है।