हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में बीती रात करीब तीन बजे एक मकान में अचानक आग भड़क उठी। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गांव में इस त्रासदी के बाद मातम पसरा हुआ है।
मृतकों में कविता देवी (पत्नी लोकेंद्र सिंह), उनकी दो मासूम बेटियां सारिका (9 वर्ष) और कृतिका (3 वर्ष), तृप्ता देवी (44 वर्ष) तथा नरेश कुमार शामिल हैं। घटना इतनी भयावह थी कि घर में मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका।
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बेकाबू हुई आगप्राथमिक जानकारी के अनुसार मकान में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। आग की लपटों की चपेट में आने से एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरा घर पल भर में जलकर खाक हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए, वहीं पुलिस और दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान मलबे से शवों को बाहर निकाला गया।
एक ही परिवार के छह लोगों की असमय मौत से शोक की लहरइस भयावह अग्निकांड में एक पूरे परिवार के उजड़ जाने से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। हादसे की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
‘पूरा प्रदेश इस दुःख से आहत है’ — डॉ. राजीव बिंदलभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने शोक संदेश में कहा कि नौहराधार क्षेत्र में हुआ यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। एक ही परिवार के छह सदस्यों का इस प्रकार असमय निधन पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाला है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
उन्होंने हादसे में घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की और प्रशासन से हरसंभव मदद सुनिश्चित करने की अपील की।
मवेशियों के भी जलने की सूचना, एक व्यक्ति घायलस्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में घर के भीतर मौजूद कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की खबर है। वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकालकर राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पीड़ित परिवार को मुआवजा और पुनर्वास की मांगभाजपा नेतृत्व ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, उचित मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में भाजपा पूरी मजबूती के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाना चाहिए।