BMC चुनाव में मतदान करना कर्तव्य’, मोहन भागवत ने दिया महत्वपूर्ण संदेश, NOTA का उपयोग सोच-समझकर करें

मुंबई में आज बीएमसी चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के एमएमआर क्षेत्र की कई प्रमुख महानगरपालिकाओं – ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, पनवेल, नवी मुंबई, उल्हासनगर, भिवंडी और मीरा-भाईंदर – में भी चुनावी प्रक्रियाएँ चल रही हैं। इन सभी स्थानों पर मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा।

इन चुनावों में राजनीतिक नेताओं की प्रतिष्ठा सीधे तौर पर दांव पर है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की राजनीतिक छवि प्रभावित हो सकती है, जबकि ठाकरे बंधुओं (उद्धव और राज) के गठबंधन की कोशिश है बीएमसी की सत्ता में वापसी करने की। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने BMC चुनाव को लेकर अपने विचार साझा किए।

मोहन भागवत का मतदाता संदेश

मोहन भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना हर नागरिक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है। उन्होंने जोर दिया कि वोट का उपयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए। भागवत ने NOTA (None of the Above) विकल्प पर भी प्रकाश डाला और बताया कि इसका मतलब सभी उम्मीदवारों को अस्वीकार करना है, लेकिन हमेशा उपलब्ध विकल्पों में से सबसे योग्य उम्मीदवार को ही चुनना चाहिए।

भागवत ने चेताया कि “राजा का न होना यानी अराजकता” सबसे खराब स्थिति होती है। उन्होंने कहा, “जब हम किसी उम्मीदवार को नहीं चुनते यानी NOTA का प्रयोग करते हैं, तब अनजाने में हम उसी की मदद कर रहे होते हैं जिसे हम नहीं चाहते। मतदान करते समय हमेशा जनहित को प्राथमिकता दें।”

सुरक्षा और व्यवस्था

सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में 28,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कुल 227 सीटों पर मतदान सुचारु रूप से हो सके, इसके लिए 64,375 चुनाव कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों पर आज मतदान जारी है। इसमें कुल 3.48 करोड़ मतदाता शामिल हैं, जिनमें 1.81 करोड़ पुरुष, 1.66 करोड़ महिलाएं और 4,596 अन्य मतदाता शामिल हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का बयान

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे के पी जोग स्कूल में वार्ड नंबर 31 के पोलिंग सेंटर नंबर 42 पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “आज नगर निकाय चुनाव के लिए जनता मतदान कर रही है। मैं परिवार के साथ मतदान करने आया हूं। केंद्र सरकार की योजनाओं और काम को जनता देख रही है। मेरा मानना है कि पुणे का मेयर भाजपा से ही होगा।”