फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा अरेस्ट, DCP बोले - अब पीड़िता नहीं कर रही जांच में सपोर्ट

एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस आरोपी को दिल्ली ले आई है। अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ही जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

डीसीपी आईजीआई रवि कुमार सिंह ने बताया- 'हमने आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। हमें उसकी लोकेशन इसलिए मिली क्योंकि वह पहले भी उसी जगह रुका था। उसी के अनुसार हमने उसे ट्रेस किया। हम अब अन्य लोगों (एयर इंडिया के स्टाफ) से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन महिला जांच में असहयोग कर रही हैं। पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।'

वहीं इस पूरे मामले में एयर इंडिया के सीईओ ने बयान दिया कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क और दिल्ली के बीच AI102 फ्लाइट में जो घटना हुई थी, उसको लेकर चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जांच पूरी होने तक रोस्टर हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंतरिक जांच चल रही है कि जिसमें किसी स्टाफ से उड़ान में शराब देने, घटना से निपटने, बोर्ड से शिकायत करने और शिकायत से निपटने समेत कई पहलुओं पर चूक की तलाश की जा रही है। उनका कहना है कि एयरलाइंसफ्लाइटमें शराब परोसने पर नीति की समीक्षा भी की जा रही है।