बूंदी में देर रात बवाल, गौवंश से भरा कंटेनर मिलने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बूंदी जिले में एक बार फिर गोवंश तस्करी से जुड़ा मामला सामने आने के बाद हालात बेकाबू हो गए। संदिग्ध कंटेनर में बड़ी संख्या में गौवंश होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पहले मौके पर जमकर हंगामा हुआ और फिर गुस्साए लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों की तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला जिले की बाछोला पंचायत के भट्टों के नया गांव क्षेत्र का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात एक कंटेनर संदिग्ध हालत में गांव के पास खड़ा देखा गया। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे रोककर जांच की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई गई कि कंटेनर में बड़ी संख्या में गोवंश भरे हुए हैं। हालांकि, इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, कथित गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।

फरार तस्करों की तलाश में पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। कंटेनर को जब्त कर लिया गया और उसमें मौजूद गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, ग्रामीण लगातार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौवंश की हालत देखकर भड़का आक्रोश

जब कंटेनर की गहन जांच की गई तो उसमें करीब 20 गोवंश पाए गए। उनकी हालत देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और भी बढ़ गया। इस खबर के फैलते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की। इसी बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया और आगजनी की घटना सामने आई। कुछ ही देर में तस्करों की मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका।

पुलिस-प्रशासन पर उठे गंभीर आरोप


ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर देर से पहुंची, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। लोगों का कहना है कि इस इलाके में गोवंश तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई प्रभावी नहीं दिखाई देती। ग्रामीणों का दावा है कि अगर समय पर कदम उठाए जाते तो तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार किया जा सकता था। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।