कांग्रेस Congress जहा राफेल सौदे Rafale Deal को लेकर लगातार भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला कर रही है वही अब बीजेपी BJP कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi पर पाकिस्तान Pakistan के साथ रिश्ता होने का आरोप लगा रही है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है। बीजेपी ने 2014 से पहले का पीएम का एक विडियो भी दिखाया है जिसमें मोदी तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहने पर नवाज शरीफ को लताड़ते दिख रहे हैं। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी और पीएम मोदी PM Modi में यही फर्क है। कांग्रेस को इससे सीख लेनी चाहिए। यह विडियो उस समय का है जब नवाज शरीफ ने तत्कालीन पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था। इस विडियो में मोदी एक चुनावी रैली में पाकिस्तान को इसके लिए लताड़ते दिख रहे हैं। मोदी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि सवा सौ करोड़ के भारतीयों के पीएम के खिलाफ ऐसा बोलने वाले नवाज की औकात क्या है।
राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही हैसोमवार को बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कांग्रेस पर हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा कि पहले पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने राहुल गांधी के ट्वीट का इस्तेमाल किया। पात्रा ने कहा, 'इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ट्वीट करते हैं। राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे और मोदी राहुल से डरे हुए हैं। राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है।' पात्रा ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी ट्वीट कर मोदी को छोटा आदमी बता चुके हैं।
भ्रष्टाचारी चाहते हैं राहुल आगे बढ़ेंपात्रा ने कहा, 'कौन हैं वे लोग जो चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें? भ्रष्टाचारी चाहते हैं राहुल आगे बढ़ें, परिवारवाद करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें, तुष्टिकरण करने वाले चाहते हैं कि राहुल आगे बढ़ें।' पात्रा ने आगे कहा कि वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो सत्य के साथ हैं और चाहते हैं कि मोदी आगे बढ़ें।
कांग्रेस पीएम मोदी का इस्तीफा मांग रही हैराफेल सौदे को कथित घोटाला बताते हुए कांग्रेस पीएम मोदी का इस्तीफा मांग रही है। पात्रा से पहले इस मामले को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान से जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी चाहते हैं कि इस सौदे की जानकारी पाकिस्तान को मिले। प्रसाद ने कहा था, 'राहुल गांधी राफेल की सभी जानकारियों को सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं।'
भारत चाहता है कि मोदी आगे पढ़ें, पाकिस्तान चाहता है राहुलरविशंकर प्रसाद के बाद अब संबित पात्रा राहुल गांधी का पाकिस्तान के साथ कनेक्शन बता रहे हैं। पात्रा ने कहा, 'भारत चाहता है कि मोदी आगे पढ़ें, पाकिस्तान चाहता है राहुल। कांग्रेस और पाकिस्तान में समानता क्या महज इत्तेफाक है।' पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में एक विडियो भी दिखाया जिसमें 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान मोदी नवाज शरीफ पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं।
यह विडियो उस समय का है जब नवाज शरीफ ने तत्कालीन पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था। इस विडियो में मोदी एक चुनावी रैली में पाकिस्तान को इसके लिए लताड़ते दिख रहे हैं। मोदी को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि सवा सौ करोड़ के भारतीयों के पीएम के खिलाफ ऐसा बोलने वाले नवाज की औकात क्या है।