पांडव नगर हत्याकांड : आरोपी गिरफ्तार लेकिन पुलिस को अभी भी इन चीजों की तलाश, शव के 10 में सिर्फ 6 टुकड़े बरामद

दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर हत्याकांड में भले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी हत्या में इस्तेमाल हथियार और शव के बाकी 4 टुकड़े पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। समाचार एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि अभी तक मर्डर में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं हुए हैं। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, ऐसे में उनसे पूछताछ कर हथियार और शव के बाकी टुकड़ों के बारे में पूछा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक शव के 6 टुकड़े ही बरामद हुए हैं।

दिल्ली पुलिस को जून में पांडव नगर के रामलीला मैदान में शव के टुकड़े मिले थे। पुलिस को 4 दिन तक शव के टुकड़े बरामद हुए थे। इनमें सिर भी शामिल था। पुलिस ने मृतक की पहचान अंजन दास के तौर पर की थी। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, पूनम को शक था कि अंजन दीपक की पत्नी और उसकी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता है। ऐसे में दीपक और पूनम ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के 10 टुकड़े किए और इन्हें फ्रिज में रखा। दोनों एक एक कर शव के टुकड़ों को पांडव नगर के रामलीला मैदान में फेंक दिया था।

पुलिस के मुताबिक, पूनम घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है। अंजन के साथ पूनम की ये तीसरी शादी थी। जबकि अंजन की पहले से एक शादी बिहार में हुई थी। उसके 8 बच्चे हैं। पूनम का कहना है कि अंजन कोई काम धंधा नहीं करता था, ऐसे में वह उसी पर आश्रित था। इतना ही नहीं अंजन पूनम से पैसे लेकर अपने परिवार को भेजता था। अप्रैल में पूनम ने अंजन दास की हत्या की साजिश रची। दोनों ने 30 मई को शराब में नींद की गोलियां मिला कर अंजन को दे दी। इसके बाद दोनों ने चाकू से अंजन पर कई बार किए। इसके बाद उसके शव को खून सूखने तक छोड़ दिया। अगले दिन दोनों ने शव के 10 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिए। बाद में 3-4 दिन में इन टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया।