रोजाना 170 रुपये की बचत देगी आपको 49 लाख रुपये, ऐसे करें शुरुआत

हम अपनी जिंदगी में पैसा तो कमा लेते है लेकिन सेफ फ्यूचर के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग सही डायरेक्शन में नहीं कर पाते है। अगर बेहतर ढंग से फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो थोड़ी-थोड़ी रकम भी हर महीने में निवेश कर अपने कई तरह की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए कैपिटल मार्केट में कई तरह के विकल्प हैं, जिसमें एक अच्छा विकल्प एसआईपी (SIP) के जरिए म्युचूअल फंड में निवेश है। आइए जानें इसके बारे में...

म्युचूअल फंड की एसआईपी में ही क्यों लगाना है पैसा- ब्लूमबर्ग की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 15 साल के दौरान सोने से ज्यादा रिटर्न (मुनाफा) शेयर बाजार ने दिया है। लेकिन शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसीलिए, फाइनेंशियल प्लानर अक्सर म्युचूअल फंड्स में एसआईपी के जरिए निवेश करनी की सलाह देते है। मौजूदा समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने लांच के बाद से या पिछले 15 से 20 साल में 20 फीसदी या इससे ज्यादा की सालाना दर से रिटर्न दिया है। जो निवेशक थोड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प है। निवेश का नजरिया 5 साल रखने पर बाजार के जोखिम भी कवर हो जाते हैं।

कैसे मिलेंगे 49 लाख रुपये- अगर रोज के खर्च से 170 रुपये निवेश के लिए बचाएं तो यह आसान हो जाएगा। यह निवेश 20 साल तक करना होगा। यहां अगर सालाना 12 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाएं तो आपका निवेश बढ़कर करीब 49 लाख रुपये हो जाएगा।

क्या इसमें पैसा लगाना सेफ है- अगर आप अपना पूरा पैसा कि‍सी एक कंपनी में निवेश कर दें और कि‍सी वजह से वह कंपनी डूब जाए तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा। म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहां आपके पैसे को अलग-अलग कंपनि‍यों में लगाया जाता है।

मतलब साफ है कि अलग-अलग शेयर और बॉन्‍ड्स में आपके पैसे को निवेश कि‍या जाता है। इसका फायदा यह है कि अगर कि‍सी एक कंपनी में लगा पैसा डूब भी जाए तो बाकी जगह से हुआ लाभ उसे कवर कर सकता है।