
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुए। लोकतंत्र की इस परीक्षा में जनता ने एक बार फिर अपना फैसला सुना दिया। आज इन उपचुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे भी सामने आ गए हैं, जिनका बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इन पांच सीटों में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है, जिसने पार्टी खेमे में जश्न का माहौल बना दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी की जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला है। इस बीच आप मुखिया अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों पर तीखा हमला बोला है।
बता दें कि एक तरफ गुजरात की विसावदर सीट, तो दूसरी तरफ पंजाब की लुधियाना-पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यह जीत केवल आंकड़ों की नहीं, जनता की उम्मीदों की भी है।
दोनों सीटों पर दोगुने मार्जिन से जीतइन दोनों सीटों पर आप की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और दिल से शुक्रिया।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है, जो हमारी नीतियों और जनता के विश्वास का प्रमाण है।
कांग्रेस-बीजेपी पर सीधा निशानाकेजरीवाल ने आगे कहा, ये दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट देकर यह जताया है। गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में नई उम्मीद नजर आ रही है।
उन्होंने यह भी कहा, दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ीं, लेकिन उनका एकमात्र मकसद ‘आप’ को हराना था। जनता ने इस गठबंधन की सच्चाई को पहचाना और दोनों पार्टियों को साफ तौर पर नकार दिया। ये बदलाव की शुरुआत है।
पांच में से दो सीटों पर AAP की जीतजानकारी के लिए बता दें कि चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटें अपने नाम की हैं — जो पार्टी के लिए बड़ा संदेश है। वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में एक-एक सीट गई है। गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें एक सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई। पश्चिम बंगाल में टीएमसी, केरल में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। गौरतलब है कि सभी सीटों पर 21 जून को मतदान हुआ था और 23 जून को वोटों की गिनती की गई।