बिहार : CM के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचा लाचार पिता, बेटे की कर दी गई गला काटकर हत्या, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं

बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत की हैं जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से फरियादी अपनी फरियाद लेकर पटना स्थित सीएम आवास में लगे जनता दरबार में पहुंच रहे हैं। इस पर एक्शन लेते हुए नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। जनता दरबार में जाने से पहले फरियादी को पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। साथ ही उनकी कोरोना जांच और वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

जनता दरबार में एक फरियादी अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचा। पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेटे की ढाई साल पहले गला काट कर हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने फरियादी को अधिकारियों के पास भेजकर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मेरे बेटे की ढाई साल पहले गला काट कर हत्या कर दी गई थी। कई जगह आवेदन भी दिए लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले में मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।