पैदा होते ही कमाने लगा ये बच्चा! 17 महीने की उम्र में 214 करोड़ का मालिक, इस साल कमाई 11 करोड़ तक पहुंची

क्या यह संभव है कि कोई बच्चा पैदा होते ही कमाई करने लगे? वो भी ऐसी कमाई कि लोग सुनकर हैरान हो जाएं। देश में 17 महीने के एक बच्चे ने इस साल 3.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से सच है। दरअसल, यह रकम उसे डिविडेंड के रूप में मिलने वाली है। 17 महीने का बच्चा एकाग्र, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का पोता है। 17 अप्रैल को इंफोसिस ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए और कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया। इस डिविडेंड के जरिए नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 3.3 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

क्यों मिला ये डिविडेंड?

दरअसल, एकाग्र के पास वर्तमान में इंफोसिस के 15 लाख शेयर हैं, जो कंपनी में 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह खास बात है कि ये शेयर नारायण मूर्ति ने तब उपहार में दिए थे जब एकाग्र सिर्फ़ चार महीने का था। मार्च 2024 में इन शेयरों की वैल्यू 240 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, लेकिन अब इंफोसिस के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से इनकी वैल्यू 214 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड से मिली राशि


इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजों में 22 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस हिसाब से एकाग्र के पास 15 लाख शेयर होने के कारण उसके डिविडेंड की राशि 3.3 करोड़ रुपये होगी। इस भुगतान के साथ, चालू वित्त वर्ष के लिए उसकी कुल लाभांश आय बढ़कर 10.65 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष की शुरुआत में उसे कंपनी द्वारा घोषित अंतरिम लाभांश के रूप में 7.35 करोड़ रुपये मिले थे।

मूर्ति परिवार को मिले डिविडेंड से लाभ

मूर्ति परिवार के कई अन्य सदस्य जो इंफोसिस प्रमोटर समूह से हैं, उन्हें भी डिविडेंड से अच्छी खासी रकम मिलने की उम्मीद है। इनमें नारायण मूर्ति को 33.3 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है, जबकि उनकी पत्नी सुधा मूर्ति को 76 करोड़ और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति को 85.71 करोड़ रुपये मिलेंगे।

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट

इंफोसिस ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई निर्धारित की गई है, और डिविडेंड का पेमेंट 30 जून को किया जाएगा।