
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह पानी की बोतल को लेकर विवाद का शिकार हो गया। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को आई बारात में उस समय बवाल मच गया, जब बारातियों को मिनरल वाटर की बोतलें न मिलने पर दुल्हन पक्ष की ओर से हैंडपंप का पानी दे दिया गया। इससे नाराज़ दूल्हा पक्ष आपा खो बैठा और बात मारपीट तक जा पहुंची। गुस्से में आकर दूल्हे ने दुल्हन के भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बंधक बना लिया।
जयमाल के बाद बढ़ा विवादशादी समारोह में द्वारचार और जयमाल की रस्में शांतिपूर्वक पूरी हो चुकी थीं। इसके बाद भोजन की तैयारियां चल रही थीं। उसी दौरान बारातियों ने घरातियों से बंद बोतल वाले पानी की मांग की। जब दुल्हन पक्ष ने उन्हें हैंडपंप का पानी ऑफर किया तो बाराती भड़क गए और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। दूल्हे द्वारा दुल्हन के भाई पर किए गए हमले ने मामले को और गंभीर बना दिया।
बारात बिना शादी के लौटी वापसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप करते हुए दूल्हे को छुड़वाया। दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां समझौता कराने की कोशिश की गई। हालांकि, काफी समझाने-बुझाने के बावजूद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। अंततः बारात बिना विवाह किए ही वापस लौट गई। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है और सभी अपने-अपने घर लौट गए हैं।
पानी बना शादी टूटने की वजहग्रामीणों के अनुसार, बारात सुहवल थाना क्षेत्र के गांव से आई थी। पूरी तैयारी और स्वागत सत्कार के बावजूद, पानी की एक साधारण-सी मांग ने पूरे आयोजन को बर्बाद कर दिया। लोगों ने बताया कि दुल्हन पक्ष की ओर से कहा गया था कि हैंडपंप का पानी साफ है और यहीं उपलब्ध है, लेकिन बाराती सिर्फ आरओ या बंद बोतल वाला पानी ही पीना चाहते थे। यह छोटा सा मतभेद धीरे-धीरे बवाल का रूप ले बैठा।
शादी के मंडप में तनाव का माहौलजहां एक तरफ शादी के घर में खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहीं कुछ ही देर में वह तनाव और मारपीट के माहौल में बदल गया। पुलिस और रिश्तेदारों ने दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन रिश्ते की डोर इतनी कमजोर साबित हुई कि दो परिवारों के बीच बना नया रिश्ता बिना शादी के ही टूट गया।