
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय नाबालिग की चाकुओं से गोदकर की गई निर्मम हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर, मृतक के परिजन और स्थानीय लोग घटना के खिलाफ देर रात से लगातार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए। आक्रोशित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा और न्याय का ठोस आश्वासन नहीं मिलता, उनका विरोध जारी रहेगा।
हिंदुओं के पलायन की चेतावनी वाले पोस्टर लगेइस घटना के बाद इलाके में हिंदुओं के पलायन की आशंका गहराती जा रही है। स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर हाथ से लिखे पर्चे चिपका दिए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि हिंदू समुदाय के लोग भय के माहौल में सीलमपुर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। यह पहलू भी अब विरोध प्रदर्शन का बड़ा हिस्सा बन चुका है।
हत्या कैसे हुई – अब तक की जानकारीगुरुवार देर शाम करीब 7:38 बजे सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल, जो कि इलाके के निवासी राजवीर का बेटा था, पर अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोर को तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी, कई टीमें तैनातघटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। क्राइम टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और सीलमपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं। साथ ही, इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और संभावित गवाहों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश और सुरक्षा को लेकर चिंताइस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भय और आक्रोश की भावना को गहरा कर दिया है। न्यू सीलमपुर के निवासियों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है और प्रशासन से तत्काल, ठोस और सख्त कार्रवाई की मांग की है। हाल की आपराधिक घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवालदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सीलमपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और हिंदुओं के पलायन की आशंका को लेकर सवाल पूछे गए, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। प्रदर्शनकारी इस बात से भी नाराज़ हैं कि उन्हें अब तक सरकार की ओर से सुरक्षा या न्याय का कोई आश्वासन नहीं मिला।
सड़क जाम और ट्रैफिक को लेकर प्रशासन सक्रियसीलमपुर की मुख्य सड़क पर विरोध के कारण भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। अतिरिक्त डीसीपी संदीप लामा खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। वह प्रदर्शनकारियों को सड़क खाली कराने के लिए समझाने के साथ-साथ सख्ती भी बरत रहे हैं। उनके प्रयासों से फिलहाल मुख्य मार्ग का एक हिस्सा ही खुल पाया है, बाकी हिस्से में ट्रैफिक अभी भी रुका हुआ है।