मिस कॉल से शुरू हुआ प्यार, अब 20 साल के युवक से निकाह की जिद पर अड़ी सात बच्चों की मां

मेरठ के सरधना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव की रहने वाली सात बच्चों की मां एक 20 वर्षीय युवक से निकाह करने की जिद पर अड़ गई। गुरुवार सुबह वह अपने बच्चों को लेकर युवक के घर पहुंच गई और वहीं धरने पर बैठ गई। युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप से दूरी बना ली। प्रेम कहानी मिस्ड कॉल से शुरू हुई महिला, नाजरीन, ने बताया कि लगभग एक साल पहले फतेहउल्लापुर निवासी साहिल से उसकी बातचीत मिस्ड कॉल के माध्यम से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साहिल उसका घर आने-जाने लगा। पिछले आठ दिनों से साहिल ने नाजरीन का फोन उठाना बंद कर दिया और उससे मिलना भी छोड़ दिया। इससे नाराज़ होकर गुरुवार को नाजरीन अपने बच्चों के साथ सीधे साहिल के घर पहुंच गई और निकाह की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया।

युवक ने लगाया गंभीर आरोप

मामला बढ़ता देख साहिल एसएसपी कार्यालय पहुंचा और नाजरीन के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। साहिल ने आरोप लगाया कि नाजरीन उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़प चुकी है। उसने यह भी दावा किया कि कुछ समय पहले नाजरीन ने उसे जहरीला पदार्थ देकर मारने की कोशिश की थी। अब महिला उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पूछताछ के दौरान महिला ने युवक से निकाह की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि दोनों पिछले एक साल से हैदराबाद में साथ रह रहे थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके बीच रिश्ता था।

एक और मामला: पत्नी से हत्या की आशंका

इसी बीच, हस्तिनापुर क्षेत्र के गणेशपुर निवासी आमिर ने भी एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आमिर ने बताया कि उसका निकाह इंचौली की अनम से हुआ था, लेकिन पिछले छह महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। आमिर ने आशंका जताई कि उसकी पत्नी कभी भी उसकी हत्या करवा सकती है।