कश्मीरः शाहिद अफरीदी के LOC दौरे वाले बयान पर भड़के गौतम गंभीर, कहा - खुद को शर्मिंदा करने का तरीका ढूंढ रहे हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नियंत्रण रेखा (LOC) का दौरा करने की बात पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फटकार लगाते हुए कहा कि साथियों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी, शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि शाहिद अफरीदी को खुद को शर्मिदा करने के लिए क्या करना चाहिए ताकि इसमें कोई शक न रह जाए कि शाहिद अफरीदी ने बड़ा होने से इनकार कर दिया है। मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन किंडरगार्डन ऑर्डर कर रहा हूं

भारत सरकार ने हाल में ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया है जिसके बाद अफरीदी ने कहा था कि वह कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं और इस बात को जाहिर करने के लिए वह नियंत्रण रेखा का दौरा करेंगे। गौतम गंभीर ने अफरीदी की इस बात पर हमला बोला है।

दरअसल मोदी सरकार के आर्टिकल 370 पर लिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही पाकिस्तान की झुंझलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में ही घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके देश में हर सप्ताह 30 मिनट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इमरान की बात का समर्थन करते हुए अफरीदी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद (मुहम्मद अली जिन्ना की मजार) पर उपस्थित रहूंगा।' उन्होंने कहा, 'कश्मीरी भाइयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। छह सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाऊंगा।' अफरीदी ने इससे पहले भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की थी।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद भी पहले ही यह चुके हैं कि वह भी एलओसी का दौरा करेंगे। आफरीदी से पहले पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान ने मंगलवार को एलओसी के पास के इलाके का दौरा किया था।

पहले भी गंभीर ने दिया है अफरीदी को करारा जवाब


इससे पहले भी गौतम गंभीर ने अफरीदी को कश्मीर को लेकर किए गए उनके एक ट्वीट पर आड़े हाथों लिया था। उस वक्त शाहिद अफरीदी ने कश्मीर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए गंभीर ने कहा था,'आप यह भूल गए कि मानवता विरोधी अपराध भारत में नहीं पीओके में होता है। चिंता मत करो 'बेटा' जल्द ही हम वहां भी सब ठीक कर देंगे।'

दुनियाभर में हाथ-पांव पटक रहा है पाकिस्तान

कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान दुनियाभर में हाथ पांव पटक रहा है लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही हाथ लग रही है। अब वह कह रहा है कि यूएन में वह कश्मीर के मुद्दे को उठाएगा। हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर का मामला भारत का आंतरिक मुद्दा है और वहां स्थिति नियंत्रण में है। मुस्लिम देशों समेत अन्य बड़े देशों ने भी स्वीकार किया है कि यह मुद्दा द्विपक्षीय है और बाकी देशों को इससे कोई लेना देना नहीं है।

भारतीय-अमेरिकी सांसद बोले- कश्मीर भारत का आंतरिक मसला, शांत रहें इमरान

हाल में अमेरिका के कांग्रेसनल पाकिस्तानी कॉकस में शामिल हुए भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कश्मीर को भारत का आतंरिक मुद्दा बताया। रो खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भड़काऊ बयान न देकर शांत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरान खान की भारत के साथ युद्ध की बयानबाजी बिल्कुल हास्यास्पद है।

कैलिफोर्निया में आयोजित एक कार्यक्रम में रो खन्ना ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र के लिए कश्मीर उसका आंतरिक मामला है, इसलिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भड़काऊ बयानबाजी से बचना चाहिए। इमरान खान को युद्ध का उन्माद फैलाने या तनाव बढ़ाने से बचना चाहिए।' रो खन्ना ने कहा, 'भारत के साथ युद्ध की इमरान खान की बात चौंकाने वाली है।'