वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी का गठन, अमित शाह, सुधीर रंजन सहित 8 नामों की घोषणा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही समिति के सदस्यों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी को समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कमेटी में कानून मंत्री और विधि मंत्रालय के सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। यह कमेटी तुरंत अपना काम करना शुरू कर देगी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में होगा। यह कमेटी अविश्वास प्रस्ताव, दल-बदल कानून और त्रिशंकु विधानसभा या लोकसभा की परिस्थितियों का विश्लेषण करेगी और उसके मुताबिक उचित सुझाव देगी।

इस दिशा में एक और कदम

दरअसल, केंद्र सरकार ने 'एक देश एक चुनाव' की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा भी कर दी है। इसमें कुल 8 लोग शामिल होंगे। फिलहाल एक देश एक चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब केंद्र सरकार ने इसको लेकर तैयारी तेज कर दी है।