दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 (टी2) अगले वित्त वर्ष में नवीनीकरण कार्य के लिए चार से छह महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह जानकारी दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने शुक्रवार को दी। रिपोर्ट के अनुसार, टर्मिनल सितंबर 2025 तक बंद रह सकता है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए), जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, तीन टर्मिनल्स - टी1, टी2 और टी3 - से संचालित होता है।
2026 की दूसरी तिमाही में काम पूरा होने की उम्मीदDIAL के मुताबिक, मौजूदा समय में टी1 और टी2 का उपयोग केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है। टर्मिनल टी2 का नवीनीकरण कार्य 2025-26 में शुरू होगा और इसके 2026 की दूसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होता है, और नवीनीकरण कार्यों के चलते टी2 को अस्थायी रूप से 4 से 6 महीने के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान, टी1 पर अतिरिक्त यात्री भार का दबाव होगा, लेकिन यात्रियों को निर्बाध सेवा देने का प्रयास जारी रहेगा।
40 साल पुराने टर्मिनल में होगा सुधारटर्मिनल टी2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा किया गया था। दशकों पुराने इस टर्मिनल में बड़े पैमाने पर अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा, जिसमें यात्री अनुभव को बेहतर बनाने और भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस अपग्रेडेशन में परिचालन दक्षता और यात्री आराम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यात्री क्षमता में बढ़ोतरी की उम्मीदDIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि चार दशक पुराने टी2 का नवीनीकरण अब आवश्यक हो गया है। नवीनीकरण के माध्यम से टर्मिनल की क्षमता बढ़ाई जाएगी ताकि बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा किया जा सके। यह कार्य यात्री अनुभव को बेहतर बनाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। फिलहाल, दिल्ली एयरपोर्ट हर दिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है। उम्मीद की जा रही है कि नवीनीकरण के बाद यात्री क्षमता अपने चरम पर पहुंच जाएगी।