उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हुए एक धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमाके की वजह रसोई गैस का रिसाव हो सकती है लेकिन मामले की जांच सभी कोणों से हो रही है। अलीगढ़ के बीमा नगर इलाके के एक मकान में हुए धमाके से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
जिले के वरिष्ठ और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया, जहां मकान के ढहने से मलबे के नीचे कई लोगों के दब होने की सूचना है।
मरने वालों की शिनाख्त कुंवरपाल (30) और अजय (22) के रूप में हुई है। घायलों में पुष्पा देवी (55), बबीता (18), ज्योति (19), रीमा (23) और दीपक (18) शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि धमाका खाना बनाने वाली गैस की लीकेज के कारण हुआ है, लेकिन मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।