बूंदी में एक रात में 50 से अधिक दुकानों से एसी कॉपर वायर चोरी, गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया

बूंदी: शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए, जब शुक्रवार रात को चोरों ने मुख्य बाजारों में एक साथ 50 से अधिक दुकानों को निशाना बनाया और एसी के कॉपर वायर चोरी कर लिए। एक ही रात में हुई इतनी बड़ी वारदात से व्यापारियों में गहरा रोष फैल गया। व्यापार मंडलों ने कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो वे बाजार बंद कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

व्यापारियों की प्रतिक्रिया

इंदिरा मार्केट व्यापार संघ के सचिव सुशील कासट ने बताया कि संयुक्त व्यापार महासंघ और इंदिरा मार्केट संघ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। ज्ञापन में शहर के इंदिरा मार्केट, पुरानी धान मंडी, सब्जी मंडी और चौगान गेट क्षेत्रों में लगातार बढ़ती चोरी पर गहरी चिंता जताई गई। व्यापारियों का कहना है कि सुबह जब वे दुकानों पर पहुंचे, तो एसी वायर गायब थी और कई एसी खराब हो गए, जिससे हजारों से लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

कासट ने कहा कि संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मांग की कि चोरी पर तुरंत अंकुश लगाया जाए, रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील बाजार क्षेत्रों में पुलिस की स्थायी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही शहर के सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी और खराब कैमरों की शीघ्र मरम्मत की भी सिफारिश की गई।

संगठित गिरोह का शक

संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने बताया कि लगभग 80 से 100 दुकानों के एसी वायर चोरी हुए हैं, और इसे संगठित गिरोह ने अंजाम दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने दो-तीन बार कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि मुख्य बाजारों में रात की पुलिस गश्त केवल नाममात्र की है। कई क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद मॉनिटरिंग नहीं हो रही, जिसका फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं। बढ़ती चोरी से व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

संघ सचिव प्रशांत मोदी ने कहा कि अगर चोरियों पर अंकुश नहीं लगा और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संयुक्त व्यापार महासंघ और सहयोगी संघ मिलकर सामूहिक एवं उग्र आंदोलन करेगा। इसमें बाजार बंद, धरना-प्रदर्शन और प्रदर्शनात्मक गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस मौके पर इंदिरा मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, कमल अग्रवाल, राजीव भंडारी, पदम कुमार बाकलीवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

पुलिस का बयान

कोतवाली के ड्यूटी ऑफिसर हेमराज ने कहा कि मौके पर जाकर देखा गया तो कुछ दुकानों से एसी कॉपर वायर चोरी हो गया था। वहीं एएसआई ने 50 से अधिक दुकानों पर चोरी होने की बात से इनकार किया। कोतवाली थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि व्यापारियों ने एसी कॉपर वायर चोरी की रिपोर्ट दी है और मामले की जांच जारी है।