राजस्थान में 9 हज़ार कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले – कानून और व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

शनिवार को जयपुर पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे। इस मौके पर लगभग 9,000 पुलिस कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। समारोह के दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, आज का दिन राजस्थान के कानून और व्यवस्था के लिए बेहद अहम है। आज नौ हजार युवा राजस्थान पुलिस में शामिल होकर प्रशिक्षण शुरू करेंगे और अपने पूरे करियर में राजस्थान की जनता की सुरक्षा और सुरक्षित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में योगदान देंगे।

कानून और व्यवस्था को नई ताकत

अमित शाह ने आगे कहा, आज हजारों युवाओं को वर्दी मिली है, उनके परिवारों को नई उम्मीद मिली है और राजस्थान की कानून व्यवस्था को भी एक नई ताकत मिलने जा रही है। यह तीनों दृष्टियों से एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र अवसर है।

अपराधों में उल्लेखनीय कमी

गृह मंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान में अपराधों में कुल मिलाकर लगभग 14% की कमी आई है। गंभीर अपराधों में 19% की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा, हत्या में 25%, हत्या के प्रयास में 19%, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में 10%, एसटी/एससी के खिलाफ अत्याचार में 28%, डकैती में 47% और लूट में 51% की गिरावट आई है। अमित शाह ने इसे भाजपा की भजन लाल सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

युवाओं और उनके परिवारों के लिए बधाई


अमित शाह ने अंत में कहा, आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन्हें मैं उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही उनके परिवारों को भी बधाई देना चाहता हूँ। आपके परिवार का बेटा या बेटी राजस्थान की सुरक्षा में योगदान दे रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।