‘भारत रत्न नीतीश कुमार’ की मांग पर सियासी हलचल, केसी त्यागी के समर्थन में उतरे जीतन राम मांझी, जानिए क्या कहा?

बिहार की राजनीति में एक बार फिर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी इस आवाज़ को समर्थन दे दिया है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने न सिर्फ इस मांग का समर्थन किया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया।

जीतन राम मांझी ने जताया भरोसा, पीएम मोदी सबको करेंगे हैरान

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “भारत रत्न नीतीश कुमार” सुनने में ही कितना प्रेरणादायक लगता है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसले से एक बार फिर सभी को चौंका सकते हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने का ऐलान कर सकते हैं। मांझी ने अपने संदेश में दोहराया कि यह सम्मान नीतीश कुमार के सार्वजनिक जीवन और योगदान का सच्चा मूल्यांकन होगा।

केसी त्यागी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, रखी मजबूत दलील

इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जब जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक औपचारिक पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की। पत्र में उन्होंने नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन का “अनमोल और जीवित रत्न” बताते हुए कहा कि वे इस सर्वोच्च सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं।

पत्र में पूर्व नेताओं का भी किया गया उल्लेख

केसी त्यागी ने अपने पत्र में 30 मार्च 2024 का विशेष रूप से जिक्र करते हुए लिखा कि यह दिन देश के पुरखों के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान समाजवादी नेताओं को भारत रत्न देकर उनके जनहितकारी कार्यों को सम्मान मिला। पत्र में यह भी कहा गया कि इन नेताओं ने किसानों, वंचित वर्गों और हाशिए पर खड़े समाज को संगठित कर उन्हें पहचान दिलाई।

नीतीश कुमार को बताया समाजवादी धारा का मजबूत स्तंभ

पत्र के अगले हिस्से में केसी त्यागी ने लिखा कि इन्हीं परंपराओं से प्रेरित होकर यह आग्रह किया जा रहा है कि नीतीश कुमार को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि इससे पहले भी कई जीवित विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है। त्यागी ने कहा कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए वे प्रधानमंत्री से यह अपेक्षा रखते हैं कि नीतीश कुमार को यह सम्मान देकर इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा जाए।

पहले भी उठ चुकी है भारत रत्न की मांग


गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न देने की मांग सामने आई हो। इससे पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा समय-समय पर इस तरह की मांग उठाई जाती रही है। अब केसी त्यागी के पत्र और जीतन राम मांझी के खुले समर्थन के बाद यह मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक बहस के केंद्र में आ गया है।