
भारत सरकार के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से ग्रुप A, B और C श्रेणियों के तहत कई पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 28 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के जरिए कुल 69 खाली पद भरे जाएंगे। इनमें वैज्ञानिक 'बी' के 22, अपर डिवीजन क्लर्क के 8, लोअर डिवीजन क्लर्क के 5, तकनीकी पर्यवेक्षक के 5, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के 4, सहायक के 4, स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के 3, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 3, कनिष्ठ तकनीशियन के 2, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के 2, कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के 2, वरिष्ठ तकनीकी पर्यवेक्षक के 2, लेखा सहायक के 2, सहायक विधि अधिकारी का 1, कनिष्ठ अनुवादक का 1, वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन का 1, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-II का 1 और फील्ड अटेंडेंट का 1 पद शामिल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइसमें 10वीं/12वीं/इंजीनियर/टेक्नोलॉजी/लॉ/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग आदि में बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री जैसी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ पदों पर अनुभव और टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। जूनियर टेक्नीशियन, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों के लिए 18-27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य पदों के लिए एज लिमिट 30-35 वर्ष तय की गई है। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को दो घंटे की परीक्षा के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एक घंटे की परीक्षा में यह राशि 500 रुपए है। एससी/एसटी/महिला/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उन्हें दो घंटे की परीक्षा के लिए 250 और एक घंटे की परीक्षा के लिए 150 रुपए शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन चार चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा स्किल टेस्ट, तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथा चरण मेडिकल एग्जामिनेशन का रखा गया। इनके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 18,000 से 1,77,500 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।