अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा NORCET-9 (2025) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती देशभर के विभिन्न AIIMS संस्थानों के लिए की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से जारी है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3500 पद भरे जाएंगे। इनमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 1412, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के 984, अनुसूचित जाति (SC) के 522, अनुसूचित जनजाति (ST) के 239 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 343 पद निर्धारित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार के पास भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) या राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग, बी.एससी. नर्सिंग या पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही नर्स और मिडवाइफ के रूप में राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे भी पात्र हैं, बशर्ते उनका नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण किया गया हो। उम्मीदवार ने किसी न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव प्राप्त किया हो। यह अनुभव केवल तभी मान्य होगा जब वह योग्यता पूरी करने के बाद, कोर्स की प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने, परिणाम घोषित होने और नर्सिंग परिषद में पंजीकरण होने के पश्चात प्राप्त किया गया हो।
ये है आयु सीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/Divyang आदि) को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यह छूट संबंधित संस्थानों या अस्पतालों के भर्ती नियमों के अनुसार लागू होगी। आयु की गणना आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए यह राशि 2400 रुपए है। विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतननर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण (NORCET प्रारंभिक) एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जो 14 सितंबर को निर्धारित है। इसके बाद दूसरा चरण (NORCET मुख्य) भी CBT के रूप में 27 सितंबर को है। दोनों चरणों की परीक्षाएं अनिवार्य हैं और अंतिम चयन इन्हीं के आधार पर होगा। वेतन लेवल-07 के अनुसार मिलेगा, जो कि 44900 रुपए से 1,42,400 रुपए प्रति माह (पे मैट्रिक्स के अनुसार, ग्रेड पे 4600 रुपए) होगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइटaiimsexams.ac.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements में Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test(NORCET-9) पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।