इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया आज शनिवार (26 जुलाई) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइटncs.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वे 19 अगस्त तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 4987 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जनरल के लिए 2471, ओबीसी एनसीएल के लिए 1015, एससी के लिए 574, एसटी के लिए 426 और ईडब्ल्यूएस के लिए 501 पद खाली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं पूरी कर ली हो। आयु 17 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 650 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि 550 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। टियर-1 की परीक्षा में सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। टियर-2 की परीक्षा 50 अंकों की होगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए 50 अंक का इंटरव्यू होगा। चयनितों को प्रति माह 21700 से लेकर 69100 रुपए प्रति माह वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- आधिकारिक वेबसाइटncs.gov.inपर जाएं।
- यहां “सुरक्षा सहायक भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।