RRB : टेक्नीशियन के 6238 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, अब उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें से टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के लिए 183 और टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 6055 पद खाली हैं। जो उम्मीदवार अब तक किसी न किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए उन्हें एक और मौका मिल रहा है। दरअसल पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 जुलाई थी। अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और उम्मीदवार 7 अगस्त रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके अलावा नोटिस के मुताबिक करेक्शन विंडो 9 अगस्त को खुलेगी। फीस भुगतान की लास्ट डेट 9 अगस्त रहेगी और कलेक्शन पोर्टल 8 से लेकर 19 अगस्त तक खुला रहेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड-I के लिए फिजिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इंस्ट्रूमेंटेशन मे बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। या फिर संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा वाले और इंजीनियरिंग डिग्री वाले फॉर्म भर सकते हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों के पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 18 वर्ष है। टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 और ग्रेड-1 के लिए 33 वर्ष है। सरकारी नियम के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडबल्यूडी, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए यह राशि 500 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन CBT परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी है। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। टेक्नीशियन ग्रेड-I पर नियुक्ति के बाद लेवल 5 के तहत 29200 से लेकर 92300 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा। टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए चुने जाने पर लेवल 2 के तहत 19900 से लेकर 63200 रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.rrbapply.gov.inपर क्लिक करें।
- New Registration पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, वांछित पद और आरआरबी बोर्ड का चयन करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
- सभी विवरण जांचने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।