UPSC : EPFO में की जाएगी 230 पदों पर नियुक्ति, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO के तहत भर्ती निकाली है। ये भर्ती एंफोर्समेंट ऑफिसर (EO), अकाउ्ंटस ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों के लिए है। UPSC ने अभी शॉर्ट नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी, जो 18 अगस्त तक चलेगी। भर्ती के नोटिफिकेशन और फॉर्म जारी होने के बाद इसे भरने के लिए आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 26 जुलाई को जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी। एंफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउ्ंटस ऑफिसर के 156 पद हैं और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के 74 पद शामिल है। EO/AO में सामान्य के 78, EWS का 01, ओबीसी के 42, एससी के 23, एसटी के 12 पद हैं। APFC में सामान्य के 32, EWS के 07, ओबीसी के 28 और एससी के 07 पद हैं। चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड को क्लियर करना होगा। हालांकि परीक्षा कब होगी, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, सैलरी कितनी होगी आदि इसकी डेट सामने नहीं आई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है। EO/AO पद के लिए अधिकतम आयु सीमा सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 30 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 35 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) श्रेणी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। APFC पद के लिए आयु सीमा सामान्य/EWS श्रेणी के लिए 35 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष, SC के लिए 40 वर्ष, और PwBD उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

EO/AO पदों के लिए उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों का वेटेज 75:25 होगा और परीक्षा की भाषा हिन्दी अंग्रेजी होगी। परीक्षा में जनरल एबिलिटी टेस्ट से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस सवाल (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा 300 अंक की होगी और माइनस मार्किंग भी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- नोटिफिकेशन जारी होने के बाद UPSC की ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.inपर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Recruitment से जुड़ी लिंक मिल जाएगा।
- इस पर क्लिक करें और सारी डिटेल्स अच्छे से लिखकर सबमिट कर दें।
- आखिरी में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।