IBPS : क्लर्क के पदों पर निकाली गई भर्ती, उम्मीदवारों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त तय की गई है। अभी पदों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा से नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। बिना शुल्क जमा किए गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए यह राशि 850 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। मेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने पर उम्मीदवारों को अंतिम चरण डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in/पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- इसके बाद कैटेगरी वाइज निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा कराएं।
- शुल्क जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।